आज रांची के अंगड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में टीबी जांच एवं जागरूकता, टीकाकरण, एएनसी, पीएनसी तथा कुपोषण उपचार केंद्र (MTC) से संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।
यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेले के दौरान एमटीसी स्टॉल का निरीक्षण सरकारी अधिकारियों एवं द हंस फाउंडेशन के वरीय पदाधिकारीयो द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि द हंस फाउंडेशन एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कुपोषण उपचार केंद्र , अनगड़ा माता मंगला जी एव भोलेजी महाराज जी के स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके प्रयासों की एक पहल है।
स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाया। आयोजन अत्यंत सराहनीय एवं प्रभावशाली रहा, जिससे समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को नई दिशा मिली।
सीएम हेमन्त सोरेन से झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने की मुलाकात !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने मुलाकात की।...












