रांची : नगर निगम ने रांची के एदलहातू इलाके में चल रहे आनंद मंगलम बैन्क्वेट हॉल को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. इस बैन्क्वेट हॉल को कई बार नोटिस दिया गया था, इसके बावजूद इसके संचालन की अनुमति नगर निगम से नहीं ली गयी थी. इस कारण अब इसे पूरी तरह बंद करने की कार्रवाई की जा रही है,
नगर निगम की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर बैन्क्वेट हॉल को बंद करने का नोटिस चस्पां किया. इससे पहले 18 मार्च, 9 अप्रैल और 13 मई को हॉल संचालकों को जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय में कागजात जमा नहीं कराये गये.
नगर निगम के नियम के अनुसार, कोई भी बैन्क्वेट हॉल, धर्मशाला या लॉज नगर निगम से इजाजत लिये बिना संचालित नहीं किये जा सकते. झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 और धर्मशाला/हॉल नियमावली 2013 का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाती है.
अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि शहर में चल रहे सभी ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच की जायेगी और जो नियमानुसार नहीं चल रहे होंगे, उन्हें बंद कर दिया जायेगा.
सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार !
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई...










