रांची: मंगलवार को हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग में दो दर्जन इम्पॉर्टेंट प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विधानसभा के मानसून सत्र के प्रस्ताव और सरकारी प्रोजेक्ट्स पर मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा चतरा ग्रिड सब-स्टेशन परियोजना और पंचायतों में लेड स्क्रीन लगाने के प्रस्ताव पर भी निर्णय हो सकता है। इसके साथ ही फार्मास्यूटिकल पॉलिसी में फार्मा पार्क और दवा निर्माताओं के लिए प्रोत्साहन के प्रावधानों को मंजूरी दी जा सकती है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











