रांची :मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर 2025 को प्रस्तावित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियां जारी हैं। कार्यक्रम को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से आयोजित किए जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 25.11.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी मैदान का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैयारियों की समग्र प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बैठने की व्यवस्था, मंच प्रबंधन, सुरक्षा, यातायात, वीआईपी मूवमेंट, मेडिकल एवं आपातकालीन सेवाएँ, बैरिकेडिंग, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश व निकास मार्गों की सुचारू व्यवस्था तथा साउंड सिस्टम सहित सभी प्रमुख बिंदुओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित की जाएँ, ताकि कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी विभागों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि कार्यक्रम आदर्श रूप में संपन्न हो।
निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर, उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने से संबंधित योजना !
पटना :बिहार राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमलोगों की...












