राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक, शशि प्रकाश झा ने राज्य भर में कार्यरत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) को निदेश दिया है कि अपने-अपने आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आम) के अंतर्गत पंजीकृत यक्ष्मा, कुष्ठ, गैर संचारी रोग के मरीजों की सूची मोबाईल नम्बर के साथ अपडेट करें और मरीजों की समय-समय पर निगरानी करें। अभियान निदेशक ने सभी सीएचओ को नए मरीजों के पंजीकरण के दौरान मोबाईल नंबर भी प्राप्त करने का निदेश दिया है। श्री झा मंगलवार को नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान में सीएचओ के लिए चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गोडडा् जिले के महगामा प्रखंड के विभिन्न आम केंद्रों में कार्यरत सीएचओ के लिए आयोजित दो दिवसीय इस प्रशिक्षण का आज दूसरा एवं अंतिम दिन था। अलग-अलग बैच के माध्यम से राज्य भर के सीएचओ को सीएचओ की भूमिका, जिम्मेदारियां एवं एसबीसीसी आईपीसी विषय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अभियान निदेशक ने सभी सीएचओ के लिए निदेश जारी करते हुए कहा कि एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण करें एवं आम अंतर्गत सभी बीमार एवं स्वस्थ्य लोगों का आभा, आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य कार्ड शत-प्रतिशत बनाएं। 15 जनवरी तक सभी आम के रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कराने का उन्होने निर्देश दिया है।
विभिन्न माध्यमों से अभियान निदेशक को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना से संबंधित राशि गोडडा् जिलों के महगामा प्रखंड के कुछ आम केन्द्रों तक नही पहुंच सकी है। अभियान निदेशक ने इस तथ्य की जांच-पड़ताल करने और फंड की लेट-लतीफी के दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई का निदेश दिए है। उन्होने कहा कि प्रत्येक आम अंतर्गत जन आरोग्य समिति के बैंक खाता को अपडेट कराएं। मुख्यमंत्री अस्पताल रख-रखाव योजना अंतर्गत प्रत्येक आम को भेजी गई राशि का जिलास्तर से सत्यापन कराने का भी निदेश दिया।
गोडडा् जिले के सिविल सर्जन को एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन राज्य स्तर को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। आम केन्द्रों पर अनुपयोगी राशि की पहचान कर उसकी उपयोगिता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।
वहीं नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य सभागार में झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाईटी की ओर से परामर्शदाताओं के लिए पीएलएचआईवी सर्विलांस साईट पर्सनल विषय पर आयोजित प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक श्री शशि प्रकाश झा ने एचआईवी निगरानी के लिए डेटा कलेक्शन की नई तकनीकों और साॅफटवेयर के प्रयोग पर बल दिया। उन्होनें कहा कि एचआईवी के प्रसार को रोकने में प्रभावी रणनीति और सटीक डाटा ही सबसे बड़ी शक्ति है।
कार्यक्रम में आई.ई.सी. कोषांग के नोडल पदाधिकारी डाॅ0 लाल मांझी, एड्स कंट्रोल सोसाईटी के सहायक निदेशक डाॅ0 शमी अख्तर, शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज के डाॅ0 आर के महतो, राष्ट्रीय टीम के डाॅ0 अभिजीत, रिम्स के डाॅक्टर देवेश, डाॅ0 मिथिलेश सहित अन्य मौजूद थे।
फहद खान दूसरी बार झारखंड यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बने !
रांची :झारखंड यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। इसमें कुडू निवासी फहद खान ने...












