रांची : झारखंड रांची जिला में 10 राशन डीलरों को नई 4G e-PoS मशीनें दी गईं. इन मशीनों की मदद से लोगों को मिलने वाला राशन अब और सही, पारदर्शी और बिना गड़बड़ी के मिलेगा. यह मशीनें उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय सभागार में डीलरों को खुद सौंपीं. कार्यक्रम में कई अधिकारी और राशन डीलर मौजूद थे.
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन चाहता है कि हर लाभुक को उसका अनाज साफ-साफ, समय पर और बिना किसी गलत तरीके के मिले.
नई मशीनें आधार से पहचान, रियल-टाइम रिकॉर्ड और स्टॉक चेक करने की सुविधा देती हैं. इससे फर्जीवाड़ा या अनाज चोरी लगभग खत्म हो जाएगा.
धनबाद नगर निगम मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना जारी था !
धनबाद : धनबाद शहर की जर्जर सड़कों के निर्माण, नालियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइट सुचारू करने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित...











