राँची : के एसएसपी राकेश रंजन अचानक शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर आए।
उनके इस औचक निरीक्षण की खबर किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मी को पहले से नहीं थी। एसएसपी रंजन ने बिरसा चौक, मेन रोड, हरमू बायपास रोड और अरगोड़ा चौक सहित शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने उनसे वाहनों की चेकिंग और पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही, उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
बिहार चुनाव: 11 नवंबर को वोट डालने वाले झारखंड के कर्मियों को विशेष अवकाश !
रांची : झारखंड सरकार ने एक सराहनीय निर्णय लिया है। राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यरत वे कर्मचारी जो...










