दाउदनगर( बिहार ) :बरसात की धमक सब लोगों को प्रभावित कर जाती है, किसानों के चेहरे पर मुस्कान और गर्मी से लोगों को निजात दिला जाती है! इसी संदर्भ में संस्कार विद्या नॉलेज सिटी के प्रांगण में “वन महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रहे दाउदनगर थाना के थानाध्यक्ष:- तेज तर्रार, युवा प्रशासक विकास कुमार ! उनके उपस्थिति में विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल के निदेशक सुरेश कुमार गुप्ता, सीईओ आनंद प्रकाश, डिप्टी सीईओ इंजीनियर विद्यासागर, टेक्निकल एडवाइजर विनय प्रकाश और संस्कार विद्या के प्रिंसिपल एo केo मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन और मुख्य अतिथि विकास कुमार के हाथों प्रेरणास्रोत के रूप में “एक वृक्ष संस्कार के नाम” रोपण कर उद्घाटन किया गया!??
मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष विकास कुमार ने उद्घाटन सत्र में बोलते हुए कहा कि मैं जो यह वृक्ष लग रहा हूं इसका मैं नाम दे रहा हूं “एक वृक्ष संस्कार के नाम” यह वृक्ष जैसे-जैसे बड़ा होगा, यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं इसको देखें अवलोकन करें और समझे कि एक प्रशासकीय पदाधिकारी ने संस्कार संबंधी संदेश देने के लिए वृक्ष लगाया था और यह हमेशा संस्कार का घटक रहेगा! इस वृक्ष को आप सभी अच्छी तरह से देखभाल करें! वन महोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय के कक्षा दशम की छात्रा:- श्रेयशी कुमारी ने मनसंचालन (एंकरिंग) का भार संभाला! वह अपने मुखारविंद से निकलने वाले “उत्कृष्ट शब्दों” से सब का मन मोह लिया! कक्षा नवम एवं दशम के छात्र एवं छात्राओं:- हेड बॉय:- मणिकांत एवम उत्कर्ष, हेड गर्ल:- अनुपम एवं मोनिका ने अग्रणी भूमिका निभाई! कक्षा नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं ने अनेक पर्यावरण संबंध
बिहार मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की !
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान अधिप्राप्ति की...












