पटना :झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना पहुंच गए हैं, जहां वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आयोजित “वोट अधिकार यात्रा” के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम INDIA गठबंधन की एकता और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री की यह यात्रा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम मानी जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडेय ने बताया कि यह रैली विपक्षी एकता का ऐतिहासिक शक्ति प्रदर्शन होगी, जिसमें हेमंत सोरेन की मौजूदगी INDIA गठबंधन की मजबूती का संकेत देगी। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में SIR प्रक्रिया के खिलाफ पहले ही प्रस्ताव पारित किया जा चुका है, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरा करार दिया था।
झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई !
रांची :झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में संपन्न हुई.प्रोजेक्ट भवन में हुई इस बैठक में 13...










