बिहार :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने बिहार में सियासी घमासान मचा दिया है। उन्होंने कहा कि हमें मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं, वे नमक हराम हैं। इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया है।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि गिरिराज सिंह और भाजपा नफरत की राजनीति कर रहे हैं। वे रोजगार और विकास की बात नहीं करते, सिर्फ समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। एजाज अहमद ने कहा कि जो मुसलमान योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, वे भी टैक्स देते हैं, वे भी भारत के नागरिक हैं।
कांग्रेस ने भी गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी आलोचना की है। पार्टी प्रवक्ता शिशिर कौण्डिल्य ने कहा कि गिरिराज सिंह जब भी बोलते हैं, नफरत उगलते हैं। चुनावी समय में हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनाव आयोग को ऐसे बयानों का संज्ञान लेना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगानी चाहिए।
जदयू ने मामले पर संयमित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी धर्मों और समाजों के लिए काम करते हैं। जदयू प्रवक्ता महेश दास ने कहा कि इस बार का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन और विकास मॉडल पर होना चाहिए। हमारी पार्टी हर धर्म और समुदाय का सम्मान करती है।
विश्व खाद्य दिवस पर “मिलेट फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन !
रांची :खाद्य दिवस के अवसर पर होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) राँची में “मिलेट फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन किया गया।...