बिहार: चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में अपराधियों को हथियार की सप्लाई देने वाले बदमाशों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।आरा पुलिस ने अपराधियों का किया एनकाउंटर।दो अपराधी घायल।हथियार के साथ चिन्हित कर पुलिस ने आत्मसमर्पण के लिए बोलने पर दोनों ने चलाई पुलिस पर गोली।जवाबी करवाई में पुलिस ने एस टी एफ की मदद से किया एनकाउंटर।तीनों घायलों को इलाज के लिए लाया गया आरा सदर अस्पताल।पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है तीनों अपराधियों का।बिहिया थाना के कटेया रोड में हुई एनकाउंटर की घटना।
शैली ट्रेडर में पुलिस की छापा !
राँची : हटिया के तुपुदाना इलाके का शैली ट्रेडर्स के यहां राँची पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की। यह वही...











