पटना:बिहार के जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीयअध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बीजेपी और मोदी सरकार निशाना साधते हुए ने कहा कि बीजेपी को अब नरेंद्र मोदी पर भरोसा नहीं है। देश में अब नरेंद्र मोदी का चत्मकार खत्म हो गया। नरेंद्र मोदी सरकार, बीजेपी और अमित शाह राहुल गांधी से सबसे ज्यादा डरे हुए हैं।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से आग्रह करना चाहूंगा कि बिहार में जब बीजेपी की सरकार थी जो नेता मंत्रिमंडल में थे, उनकी विभागों की पूरी योजनाओं की जांच निगरानी से करायी जायें। लगातार मंत्रिमंडल में रहकर जिन बीजेपी नेताओं ने योजनाओं के जरिए राज्य का पैसा लूटा है, बिहार की जनता का पैसा अपने घर ले गये हैं। उन्होंने कहा सूप बाजे तो बाजे चलनियां भी बाजे, शीशे के घर में रहकर ये लोग पत्थर फेंकते हैं।