पटना : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना के गांधी मैदान वोटर अधिकार यात्रा समापन समारोह में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत हैं तो गद्दी छोड़ो और SIR करो फिर पता चलेगा दूध का दूध और पानी का पानी आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ बिहार नहीं पूरा देश को बचाने का चुनाव होगा .इसलिए साथियों, इनके हथकंडों को हम आपके सामने लेकर आये हैं ,मुझे भी कई दिनों तक इन्होंने जेल में डाल दिया था। लोकसभा चुनाव के समय मैं जेल में रहने को विवश किया गया था, नहीं तो जिस तरह से हमने विधानसभा में एक मजबूत सरकार बनाई, लोकसभा चुनाव में भी इनका खाता नहीं खोलने देते .इसलिए साथी, बिहार की इस ऐतिहासिक धरती से हमेशा ऐतिहासिक रास्ते तय हुए हैं, इस बार भी इतिहास लिखने का आपको संकल्प लेना है ,वोटर रिवीजन की आड़ में सत्ता पर बैठे लोग क्या कर रहे हैं सब को पता है .देश की गद्दी पर बैठे लोग, गद्दी से उतर कर वोटर रिवीजन करा कर देखें, फिर इन्हें दूध का दूध और पानी का पानी दिख जाएगा.