बिहार : नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, बिहार के बक्सर जिले से दिल्ली से बक्सर जा रही ट्रेन पटरी से उतर गई। घटना में 4 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 30 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है। 8 घायलों को पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा सभी घायलों को बक्सर तथा आरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार पटरी से 23 कोच उतर गई थी।
हादसे के बाद सभी काफी डरे हुए है। घटना के बाद कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है साथ ही कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। रेलवे की ओर से सभी पीड़ितों को मुआवजा देने की बात की गई है। घायलों को 50 हजार रुपए तथा सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख दिया जायेगा।
हादसे के कारण साहिबगंज लूप लाइन की सेवाओं पर असर पड़ा है। जिसके बाद जमालपुर से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेन को रद्द या डायवर्ट कर दिया गया है।
गुवाहाटी के कामख्या जाने वाली ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षित राहत ट्रेन से भेज दिया गया है। इसके साथ ही पटरी को साफ करने का कार्य किया जा रहा है।