पटना :बिहार में नीतीश कुमार आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बुधवार को NDA विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और नए सिरे से सरकार गठन का दावा पेश किया।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली इस सरकार में अधिकांश पुराने चेहरे ही नजर आ सकते हैं। भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी और उप नेता विजय कुमार सिन्हा को चुना है जिससे इन दोनों के बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ लेने की बात तय लग रही है। इसके अलावा मंत्रियों में भाजपा बहुत अधिक बदलाव करने के मूड में नहीं है।
मंत्रिमंडल में नए चेहरे चिराग पासवान की लोजपा(आर), उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो और जीतन राम मांझी की हम से ही नजर आएंगे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों समेत राजग के सभी घटकों के प्रमुखों, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में यह NDA के लिए शक्ति प्रदर्शन का बड़ा मौका होगा।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार प्रशिक्षण ‘प्रकल्प भवन’ के उद्घाटन समारोह तथा ‘साधना दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए !
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज चांडिल, सरायकेला-खरसावां में नवनिर्मित विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी सेवा एवं प्रशिक्षण ‘प्रकल्प भवन’ के उद्घाटन समारोह...












