नई दिल्ली : बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग-139 पर अरवल बाईपास के निर्माण के लिए 665.50 करोड़ रुपए और दाउदनगर बाईपास के निर्माण के लिए 288.28 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।राष्ट्रीय राजमार्ग-139 एक महत्वपूर्ण राजमार्ग है, जो पटना को औरंगाबाद होते हुए झारखंड से जोड़ता है। अरवल और दाउदनगर में बाईपास बनने से पटना, अरवल, दाउदनगर, औरंगाबाद और आस-पास के क्षेत्रों के बीच सड़क संपर्क बेहतर होगा। यह व्यापार को बढ़ावा देगा और लोगों की आवाजाही को भी सुगम बनाएगा। इन बाईपास के निर्माण से शहरों के भीतर से गुजरने वाला भारी वाहनों का यातायात बाहर की ओर डायवर्ट हो जाएगा। साथ ही इन बाईपास परियोजनाओं में सिटी साइड सर्विस रोड के निर्माण का भी प्रावधान है, जिससे स्थानीय यातायात और निवासियों को सुविधा मिलेगी।इससे शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम, भीड़भाड़, शोर और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए सड़क पर चलना अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर फिर से सख्त रुख दिखाया है !
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर फिर से सख्त रुख दिखाया है. कोर्ट ने देश भर में सभी स्कूल,...












