पटना :-पटना राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है. नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावे 8 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनेंगे. शपथ ग्रहण के दौरान समर्थकों की ओर से नारे लगते रहे. समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं.
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
नीतीश कुमार जहां मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री बने हैं. शपथ लेने वालों में जेडीयू से विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, बीजेपी से प्रेम कुमार और जेडीयू के श्रवण कुमार शामिल हैं. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी मंत्री बन रहे हैं. इसके अलावे जेडीयू कोटे से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हम संरक्षक जीतनराम मांझी, एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत एनडीए के तमाम बड़े चेहरे मौजूद हैं.
राजभवन में मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह ।https://t.co/0bMwcGkUD0
— Raj Bhavan, Bihar (@GovernorBihar) January 28, 2024