उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी और दिवा शाह शादी के बंधंन में बंध चुके हैं. इस मौके पर अरबपति गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये का दान देने का ऐलान किया है. उनके दान का बड़ा हिस्सा हेल्थकेयर, एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट पर खर्च होने वाला है. अडानी समूह की ओर से दान किया गया ये पैसा समाज के सभी वर्गों को किफायती विश्व स्तरीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए होगा. इसके अलावा,
किफायती शीर्ष-स्तरीय K-12 स्कूलों और रोजगार के साथ उन्नत वैश्विक कौशल अकादमियों के नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करने पर फोकस होगा.











