देवघर: बसंत पंचमी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण का अवसर मिल सके।
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि बसंत पंचमी के दौरान वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर देना और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करना है।
शीघ्र दर्शनम कूपन अब ₹600 में
इस दौरान केवल शीघ्र दर्शनम कूपन की सुविधा ही उपलब्ध रहेगी। सामान्य दिनों में ₹300 में मिलने वाले इस कूपन की कीमत अब ₹600 तय की गई है। बसंत पंचमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से देवघर पहुंचते हैं, जिनमें खासतौर पर मिथिला क्षेत्र — दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सहरसा से आने वाले भक्त शामिल हैं।
पौराणिक मान्यता के अनुसार बसंत पंचमी के दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह का तिलकोत्सव मनाया जाता है। इसी कारण श्रद्धालु इस दिन भगवान को शिवरात्रि के लिए निमंत्रण भी देते हैं।
सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती का निर्णय लिया है। साथ ही बैरिकेडिंग और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी और फरवरी में महाशिवरात्रि का आयोजन होना है। देवघर प्रशासन पहले से ही तैयारियों में जुट गया है ताकि दोनों आयोजनों के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान प्रमुख संस्थानों और विशेषज्ञ समूहों के साथ बैठक
यूके/रांची :झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार के नेतृत्व में झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने यूनाइटेड किंगडम दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर...












