रांची :झारखंड के कांग्रेस अल्पसंख्यक लोकसभा प्रभारी हुसैन खान के नेतृत्व में रांची लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थक में की मोटरसाइकिल एवंम कार रैली निकला गया शहर के कड़रु और अरगोड़ा हरमु हिन्दपिरी,कांटाटोली डोरंडा पुनदाग इलाके के मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में हुसैन खान ने लोगों से सैकड़ो समर्थन के साथ वोट देने का अपील किया , लोकसभा प्रभारी हुसैन खान ने कहा कि शहरी ग्रामीण दोनों इलाकों में है, इंडी गठबंधन की ग्रामीण इलाकों में स्थिति ज्यादा मजबूत है . दलों के प्रचार वाहन गली-मुहल्लों में घूम रहे हैं .कार्यकर्ता डोर-टू-डोर अभियान में जुटे हुए हैं .कांग्रेस का चुनाव अभियान ग्रामीण क्षेत्र से शुरू होने के बाद रांची शहरी क्षेत्र में पहुंच गया है पार्टी को मुस्लिम, ईसाई के साथ-साथ झामुमो, राजद और माले के मतदाताओं का समर्थन मिलने की आशा है .इस बार रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत का अंतर होगा .
झारखंड के मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस 128 वीं जयंती पर नमन दी श्रद्धांजलि !
रांची : महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 128 वीं जयंती पर आज उन्हें पूरा...