ँ
जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में अब प्रचार का पारा चढ़ने लगा है। भाजपा और झामुमो दोनों ही दल अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं।
इस बीच, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पहली बार घाटशिला में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो और प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के साथ एक भव्य रोड शो निकाला।
खुले वाहन में सवार होकर रघुवर दास ने लोगों का अभिवादन किया और कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि “झारखंड को निकम्मी और भ्रष्ट हेमंत सरकार से मुक्त कराना जरूरी है।
रघुवर दास बोले – “राज्य को भ्रष्टाचार और माफियाओं के हवाले कर दिया गया है”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता इस निकम्मी, भ्रष्ट और वादाखिलाफी वाली हेमंत सरकार से तंग आ चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह साल में न विकास हुआ, न बेरोजगारों को रोजगार मिला, और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
रघुवर दास ने कहा
राज्य घोटालों और भ्रष्टाचार के हवाले हो गया है। अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार को सबक सिखाए। घाटशिला में विकास और स्थायी बदलाव के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा, क्योंकि यही युवा अब बदलाव लाएंगे।
रामेश्वर उरांव का पलटवार – रघुवर दास का शासन आदिवासी विरोधी था
वहीं दूसरी ओर, झामुमो खेमे से भी पलटवार किया गया।
पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि “हमारी जीत पक्की है, यह गरीबों की सरकार है।”
उन्होंने कहा कि झामुमो की सरकार ने काम किया है और जनता इसे समझ रही है।
उरांव ने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका कार्यकाल आदिवासी विरोधी रहा है, और आज भाजपा उन्हीं नारों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
घाटशिला में यह उपचुनाव अब सीधा मुकाबला बन गया है — एक तरफ भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन, तो दूसरी ओर झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन मैदान में हैं। दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आने वाले दिनों में प्रचार और भी तेज होने की संभावना है।












