रांची :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा 45 विधानसभा क्षेत्र में हुए रिक्ति के लिए जारी अधिसूचना के 6 महीने के भीतर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव कराया जाना है। उक्त आलोक में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों, एईआरओ, ईआरओ, डीईओ के कार्यालय में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है साथ ही संबंधित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को इसकी एक हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी (pdf) दी गई है। के. रवि कुमार मंगलवार को निर्वाचन सदन में 45 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के अवसर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
के. रवि कुमार ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है। जिसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्य बढ़कर 300 हो गई है। इस हेतु सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों से बैठक एवं अन्य नियमानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 2 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को किया जा रहा है, इस हेतु दावा एवं आपत्ति जमा करने की अवधि 2 सितंबर, 2025 से 17 सितंबर, 2025 तक है मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म–6, हटाने हेतु फॉर्म–7 एवं संशोधन के लिए फॉर्म–8 जमा किए जा सकते हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर, 2025 (सोमवार) को किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें साथ ही जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे संबंधित फॉर्म को भरकर अपना नाम अवश्य जुड़वां लें एवं उप चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय 5 वें राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन हुआ सफल समापन !
नई दिल्ली/रांची:- नई दिल्ली में 26 से 28 दिसंबर) तक आयोजित तीन दिवसीय मुख्य सचिवों के 5वें राष्ट्रीय सम्मेलन का...










