चतरा :झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज संकल्प यात्रा को सिमरिया में संबोधित किया। अपने तीखे अंदाज में उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला बोला।
मरांडी ने कहा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में ठगबंधन की सरकार पिछले लगभग 4 वर्षों से चल रही जो 24 घंटे जनता को ठग रही। मुख्यमंत्री खुद को चतुर और जनता को बेवकूफ समझते हैं। विज्ञापन पर विज्ञापन निकलता रहा ,कई नियुक्ति वर्ष बीत गए लेकिन बेरोजगार युवाओं को न नौकरी मिली और न बेरोजगारी भत्ता पिछड़ा वर्ग को भी हेमंत सोरेन ने खूब ठगा। कहा पिछड़ों के आरक्षण की बड़ी बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री ने बिना पिछड़ों के आरक्षण के पंचायत चुनाव करा दिए। और निकाय चुनाव की बारी आई तो ट्रिपल टेस्ट कराने से भाग रहे। न्यायालय के निर्देश के बावजूद अबतक ट्रिपल टेस्ट का कार्य शुरू नहीं हुआ। पिछड़ा वर्ग आयोग से कराने की बात कही लेकिन अबतक आयोग के अध्यक्ष कौन हैं यही नहीं पता। इनकी नीति और नीयत में खोट है। ये केवल दिग्भ्रमित करते हैं जनता की भलाई से इनका कुछ भी लेना देना नही। हेमंत सरकार नीति भी ऐसी बनाती है जो न्यायालय में जाकर फंस जाए और फिर विपक्ष पर दोष देकर अपना चेहरा बचाने की कोशिश करते हैं। इसलिए जनता इनकी सारी चालाकी समझ चुकी है। झामुमो ,कांग्रेस राजद ने जनता की सेवा केलिए सरकार बनाई ही नही।इनका मकसद राज्य के संसाधनों को लूटना और लुटवाना है जिसमे ये पूरी तरह जुटे हैं। आज राज्य के कोयला ,लोहा,पत्थर, बालू की लूट हो रही। झारखंड लोगों को बालू नही मिल रहा।गरीब अपना प्रधानमंत्री आवास नही बना पा रहे। आदिवासियों दलितों,गरीबों की जमीन दलाल,बिचौलिए लूट रहे। मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने गरीबों की जमीन औने पौने दाम पर लूटी है।हेमंत सोरेन परिवार महाजन प्रथा का विरोध करते करते खुद सबसे बड़ा महाजन बन गया। किसी भी योजना में मोदी सरकार गरीबों को उजाडती नही बल्कि केंद्र सरकार गरीबों को बसाती है।पक्के मकान देती है,शौचालय और बिजली देती है। गैस सिलेंडर और चूल्हा भी देती है। जब जांच एजेंसियां लूट की जांच कर रही तो मुख्यमंत्री अपराधियों भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटे है। न्यायालय में महंगे वकीलों पर करोड़ों खर्च कर रहे। इससे स्पष्ट हो चुका है कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों के संरक्षक हैं। अगर मुख्यमंत्री निर्दोष हैं तो ईडी की पूछताछ से क्यों भाग रहे। जाकर सबकुछ साफ साफ क्यों नहीं बता देते। आज राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। थाना, ब्लॉक, डीसी ऑफिस सब जगह बिचौलिए दलाल घूम रहे। बिना पैसे के मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बनता। राशन कार्ड में बहु बेटों का नाम जुड़वाने केलिए हजारों रुपए घूस देने पड़ रहे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों का अनाज भी नही बाट रही। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए चावल की लूट हो रहा अपराधी बेलगाम हैं। लूट चोरी,डकैती,अपहरण ,फिरौती के वारदात रोज हो रहे।बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं। बेटियों को कहीं पेट्रोल से जलाया जा रहा,कही हत्या कर पेड़ से लटकाया जा रहा,कही टुकड़ों में काट दिया जा रहा।लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने सजा दिलाने में नही जुटी है बल्कि वसूली में लगी है। पदाधिकारी बोलते हैं देकर आए हैं तो लेंगे ही।ऊपर तक पहुंचाना पड़ता है। पद पोस्ट को मोबाइल की तरह तीन महीना, छः महीने,साल भर में रिचार्ज कराना पड़ता है। झारखंड राज्य भाजपा की देन है। झामुमो ने कांग्रेस के साथ अलग राज्य के आंदोलन को बेचा ।लेकिन अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने अलग राज्य दिया। गांव गांव तक सड़कें पहुंचाई।और आज नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में झारखंड में 700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया। घर घर शौचालय दिए,पक्के प्रधानमंत्री आवास दिए।आयुष्मान भारत से इलाज सुनिश्चित किया। किसानों को किसान सम्मान निधि दिए।कहा कि कोरोना महामारी के मुफ्त टीके दिए ,कोई भूखा नही सोए इसलिए अनाज दिए।जनधन खाता में पैसे दिए। हेमंत सरकार को गरीबों की चिंता नहीं।आज विद्यालयों में शिक्षक नही। अस्पतालों में डॉक्टर्स नही, दवाई नही,।घरों में बिजली नही भाजपा सरकार में विकास की चर्चा होती है और कांग्रेस झामुमो राजद की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार ,लूट,अपराध की चर्चा होती है। यह संकल्प यात्रा राज्य की भ्रष्ट निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के संकल्प दिलाने के लिए है। जनता से 2024में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और राज्य से दलालों, बिचौलियों,भ्रष्टाचारियों को भागने केलिए भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाने का आह्वान किया। जनसभा में सांसद सुनील सिंह,विधायक किशुन दास,जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा,प्रदेश सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।