चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में तेज वाहन गाड़ी ने भरनडीहा निवासी साहू गागराई को टक्कर मार कर वहां से तुरंत ही फरार हो गई। लगभग 20 मिनट तक युवक सड़क पर पड़ा रहा लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। तभी रांची से चक्रधरपुर जा रहे भाजपा नेता अनिल बोदरा ने सड़क पर घायल युवक की मदद के लिए तुरंत एम्बुलेंस बुलवाया तथा कराईकेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
दशरथ चन्द्र दास की पुस्तक “ अंबेडकरवादियों के चार धाम “ का अपने कार्यालय कक्ष में लोकार्पण किया !
रांची :रबींद्रनाथ महतो , अध्यक्ष झारखंड विधानसभा आज दशरथ चन्द्र दास की पुस्तक “ अंबेडकरवादियों के चार धाम “ का...