रांची : चाईबासा के ट्रेनिंग ऑर्डर नहीं मानने पर दस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 10 कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीएससी पी शंकर कुट्टी ने की है.
जिन आरपीएफ जवानों को निलंबित किया गया है, उनमें टाटा के सीपी प्रजापति, सीनी के रब्बानी खान, एमके चौहान व अमित कुमार, बंडामुंडा के सीबी सिंह व सोनू कुमार, राउरकेला के अमरजीत कुमार व जितेंद्र कुमार और झारसुगुड़ा के गोपाल सिंह व डीके पंडित शामिल हैं.