रांची : 15 माउंट एवरेस्ट विजेता एक साथ रांची के सीसीएल ऑडिटोरियम में एकत्रित होंगे . यह कार्यक्रम आइडियेट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन के साथ मॉडर्न पेथिना गेम और साइबरपीस फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम में कौन कौन सम्मलित होंगे :
कार्यक्रम में माउंट एवरेस्ट वरेस्ट पर सबसे पहले चढ़ाई करने वाले दार्जिलिंग के तेनजिंग जोंगे के पुत्र तथा दो बार एवरेट फतह कर चुके जैमलिंग तेनजिंग नोर्गे मुख्य वक्ता होंगे. इसके साथ ही एवरेस्ट फतह करने वाले झारखंड के पर्वतारोही प्रेमलता अग्रवाल, विनीता सोरेन और हेमंत गुप्ता, पश्चिम बंगाल के सत्यरूप सिद्धांत, रूद्र प्रसाद हलदर, यूपी की अरुणिमा सिन्हा, जम्मू-कश्मीर से कर्नल रणवीर जमवाल, मध्य प्रदेश से मेघना परमार, कनार्टक से प्रियंका मोहिते, महाराष्ट्र से मनीषा बाघमरे, कुंतल जोइशर, भगवान छवाले, गुजरात से अदिती वैद्य एवं अनुजा वैद्य शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सीसीएल के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है. गुप्ता ने कहा, यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पहली बार देश के 15 पर्वतारोही एक साथ रांची में किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह आयोजन एवरेटस फतह के 70 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है.
सभी पर्वतारोहियों ने अपनी चढ़ाई के दौरान के अनुभव को साझा किया :
यह बताया कि दुनिया में पहली बार 1953 में न्यूजीलैंड के एडमंड हिलेरी और दार्जिलिंग के तेनजिंग नोर्गे ने एवरेस्ट फतह किया था. एवरेस्ट की ऊंचाई 8,848 मीटर है. पीसी के दौरान राजीव गुप्ता, कनिष्क पोद्दार, प्रवीण राजगढ़िया, कणिका मल्होत्रा, आलोक कुमार, अमित मोदी, प्रीति गुप्ता, भरत अग्रवाल शामिल रहे.
जमशेदपुर की प्रेमलता अग्रवाल ने साझा किये अनुभव : प्रेमलता अग्रवाल ने बताया 2011 में पहली बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई करने में सफलता प्राप्त की. इसके बाद 2014 तक दुनिया के सभी सर्वश्रेष्ठ चोटियों को फतह कर लिया.
देश की पहली आदिवासी महिला एवरेस्ट अचीवर: सरायकेला की विनीता सोरेन ने बताया कि 2012 में उन्होंने एवरेस्ट की चढ़ाई की. इसके अलावा मुंबई के कुंतल जोइशर, भगवान चावले, पं बंगाल के सत्यरूप सिद्धांत, मित्रा प्रसाद, महाराष्ट्र की प्रियंका मोहिते और मनीषा वाघमारे ने अपना अनुभव संक्षेप में साझा किया.
सत्यरूप सिद्धांत:
पर्वतारोही सत्यरूप सिद्धांत ने बताया, परिचर्चा सत्र के साथ- साथ सभागार में उपस्थित युवा पर्वतारोहन खासकर एवरेस्ट फतह के लिए जरूरी गाइडलाइन, ट्रेनिंग व अन्य जानकारी हासिल कर सकेंगे. कार्यक्रम में आइडिएट इंस्पायर इग्नाइज फाउंडेशन सह टेडएक्स कांके के क्यूरेटर राजीव गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुमेधा सेनगुप्ता, शिवांगी सिफा समेत अन्य मौजूद थी.












