भोजपुर: बिहार के जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत भोजपुर के एक दिवसीय दौरे पर हैं। शाहपुर में जनसभा संबोधित किया .पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमने पदयात्रा शुरू की थी तो INDIA गठबंधन वाले कहते थे कि ये भाजपा की B टीम है और आज जब NDA और INDIA गठबंधन दोनों के नेताओं को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है तो अब NDA वाले कह रहे हैं कि ये INDIA गठबंधन की बी टीम है और INDIA वाले कह रहे हैं कि ये NDA की बी टीम है। और इसमें भी इन दोनों गठबंधनों के वो नेता ही जन सुराज के खिलाफ बोल रहे हैं या बयान दे रहे हैं जिन्हें चुनाव नहीं लड़ना है। बल्कि इन दोनों गठबंधनों के जो विधायक हैं या जिन्हें चुनाव लड़ना है वो जन सुराज के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। जिन्हें चुनाव लड़ना है वो जन सुराज से पूरी तरह डरे हुए हैं।PK ने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा बयान, बोले – अगर चिराग जी को बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा और बिहार में अधिक समय बिताना पड़ेगाप्रशांत किशोर ने चिराग पासवान के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सबसे पहली बात तो यह कि चिराग पासवान बिहार से सांसद हैं, इसका मतलब यह है कि वे बिहार की ही राजनीति करते हैं। जहां तक उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की बात है तो मेरा मानना है कि उन्हें दिल्ली का मोह त्यागना होगा। अगर उन्हें बिहार में बड़ी भूमिका निभानी है तो सबसे पहले उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना चाहिए।











